बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रहे शिक्षक प्रवासी बच्चों को दे रहे हैं शिक्षा - quarantine center in jamui

चकाई के संत जेवियर स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिक्षक प्रवासी बच्चों का शिक्षा दे रहे हैं. ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके.

jamjui
jamjui

By

Published : May 29, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 3:34 PM IST

जमुई: जिले के संत जेवियर स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेटंर में प्रवासी बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. ड्यूटी में तैनात शिक्षक वहां रह रहे प्रवासी बच्चों के भविष्य को लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही पढ़ाई शुरू कर दी. ताकि बच्चों का जीवन सवर सके. प्रवासी बच्चों को पढ़ाने का काम शिक्षक संदीप कुमार, कामदेव और उदय राम कर रहे हैं.

इतना ही नहीं, शिक्षकों अपने पैसे से बच्चों के लिए कॉपी-किताब और पेंसिल सहित कई पाठन सामग्री खरीदी. ताकि बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या नहीं आ सके. वहीं, इस पहल की चर्चा पूरे चकाई इलाके में हो रही है. खुद बच्चों के माता-पिता शिक्षकों की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में 70 प्रवासी रह रहे हैं. जोकि अलग-अलग शहरों से आए हैं.

देखें रिपोर्ट

पढ़ाई से बच्चे खुश
वहीं, पढ़ाई कर रहे बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. बच्चों का कहना है कि लॉकडाउन में वापस घर आने से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. बच्चों ने ये भी कहा कि यहां शिक्षक पढ़ाते हैं तो पढ़ने का काफी मन करता है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details