बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: शिक्षकों ने MLC चुनाव में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से NDA उम्मीदवार को हराने का किया ऐलान - JDU BJP के उम्मीदवारों को हराने का लिया संकल्प

शिक्षकों ने कहा कि हमारे आंदोलन को कुचलने की साजिश रचने वाली इस निरंकुश सरकार को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

MLC चुनाव

By

Published : Sep 15, 2019, 9:39 AM IST

जमुई: जिले में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने संकल्प बैठक की. इस दौरान शिक्षकों ने एमएलसी चुनाव कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से खड़े होने वाले जदयू और बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ वोट देकर उन्हें हराने का संकल्प लिया. बैठक में समिति को अटूट बनाये रखने का प्रस्ताव पारित कर हड़ताल को सफल बनाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

बैठक को संबोधित करते आनंद कौशल

जमुई प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक सभी शिक्षक कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव लड़ने वाले जदयू-भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ वोट देकर उन्हें हराने का काम करेंगे, अन्यथा सरकार सभी नियोजित शिक्षकों को शीघ्र पूर्ण वेतनमान देने की घोषणा करे. यह बातें मुख्यालय स्थित बीआरसी में शनिवार को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय विशेष समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने पहुंचे संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कही.

बैठक करते शिक्षक

वोट शक्ति का करेंगे प्रदर्शन
आनंद कौशल ने कहा कि फरवरी 2020 में संभावित कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में एक लाख शिक्षक और उनके परिजनों को मतदाता बनने हेतु प्रेरित करने के लिए सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को कमजोर समझने की गलती कर रही है. इसलिए सभी शिक्षक कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में अपनी वोट की शक्ति का प्रदर्शन करेंगे.

जानकारी देते आनंद कौशल

समस्यों के शीघ्र समाधान की मांग
उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए पुराने शिक्षकों वाला वेतनमान, सेवाशर्त आदि लागू करवाने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन के साथ-साथ वोट की लड़ाई प्रारंभ कर दी गई है. संघ के जिला वरीय उपाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा की प्रधान सचिव के जरिए डीपीई उतीर्णत्ता की तिथि से प्रशिक्षित शिक्षक का वेतन भुगतान करने का आदेश दिए जाने के बाद भी, जिले के विभागीय पदाधिकारी के जरिए अबतक भुगतान नहीं किया गया है. नवप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण 2.57 से गुणा कर अबतक नहीं किया गया है. उन्होंने शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की मांग नहीं पूरी करने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

शिक्षकों ने एमएलसी चुनाव में जदयू और बीजेपी के उम्मीदवारों को हराने का संकल्प लिया

सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे
बैठक के दौरान जयप्रकाश पासवान ने कहा कि आंदोलन को कुचलने की साजिश रचने वाली इस निरंकुश सरकार को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट रहने का आह्वान किया. इस अवसर पर सभी ने शिक्षकों ने सरकार के शिक्षक और शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ वोट देने का संकल्प लिया. इस मौके पर संजीव कौशिक, जयप्रकाश पासवान, प्रमोद कुमार, सुरेश साह, बबलू दूबे, सुरेश चंद्र यादव, मनोज वर्णवाल, संजय साव, तरुण मिश्रा, मो. इम्तियाज़, वासुदेव दास, भवेश कुमार, राजू पांडेय, रंजीत आजाद, अंशु कुमारी, वंदना कुमारी, दीपक दास, आदित्य चौधरी, खुर्शीद आलम, अशोक पंडित, दिनेश पासवान, प्रशांत कुमार समेत दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details