जमुईः जिले में नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर एक महीने से हड़ताल कर रहे हैं. बुधवार को जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित बेरबारी गांव में हड़ताली शिक्षकों ने कोरना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया.
जमुईः कोरोना को लेकर हड़ताली शिक्षकों ने चलाया जागरुकता अभियान - समान काम के बदले समान वेतन
पूरे देश में काफी तेज गति से बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए शिक्षक संघ ने एक बैठक किया. जिसके बाद सभी शिक्षक धरना प्रदर्शन छोड़कर विभिन्न ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
लोगों को कर रहे जागरूक
बता दें कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर एक महीने से लगातार शिक्षक समन्यवय संघ के बैनर तले शिक्षक हड़ताल पर डटे हैं. पूरे देश में काफी तेज गति से बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए शिक्षक संघ ने एक बैठक किया. जिसके बाद सभी शिक्षक धरना प्रदर्शन छोड़कर विभिन्न ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
'जागरूकता कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय'
शिक्षक संघ के नेता आनंद कौशल ने बताया कि कोरना एक गंभीर बीमारी है. हमारी मांगें राज्य सरकार से हैं जो जारी रहेगी. लेकिन कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता ही है. इसको लेकर सभी शिक्षक जिले की विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान कई शिक्षक मौजूद रहे.