बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः कोरोना को लेकर हड़ताली शिक्षकों ने चलाया जागरुकता अभियान

पूरे देश में काफी तेज गति से बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए शिक्षक संघ ने एक बैठक किया. जिसके बाद सभी शिक्षक धरना प्रदर्शन छोड़कर विभिन्न ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

By

Published : Mar 19, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 3:01 PM IST

jamui
jamui

जमुईः जिले में नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर एक महीने से हड़ताल कर रहे हैं. बुधवार को जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित बेरबारी गांव में हड़ताली शिक्षकों ने कोरना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया.

लोगों को कर रहे जागरूक
बता दें कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर एक महीने से लगातार शिक्षक समन्यवय संघ के बैनर तले शिक्षक हड़ताल पर डटे हैं. पूरे देश में काफी तेज गति से बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए शिक्षक संघ ने एक बैठक किया. जिसके बाद सभी शिक्षक धरना प्रदर्शन छोड़कर विभिन्न ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

पेश हे रिपोर्ट

'जागरूकता कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय'
शिक्षक संघ के नेता आनंद कौशल ने बताया कि कोरना एक गंभीर बीमारी है. हमारी मांगें राज्य सरकार से हैं जो जारी रहेगी. लेकिन कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता ही है. इसको लेकर सभी शिक्षक जिले की विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान कई शिक्षक मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 19, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details