बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में शिक्षकों का 35 करोड़ से अधिक एरियर बकाया, संघ ने दी मुख्यमंत्री के घेराव की चेतावनी - etv bharat bihar

जमुई में शिक्षकों का 35 करोड़ से अधिक एरियर बकाया है. शिक्षा भवन की फाइलों में इन राशियों का आंकड़ा दफन है. सालों से सैंकड़ों शिक्षक विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. इससे आक्रोशित शिक्षकों ने जमुई में मुख्यमंत्री के घेराव की चेतावनी दी है. पढ़ें रिपोर्ट...

जमुई शिक्षा भवन
जमुई शिक्षा भवन

By

Published : Dec 25, 2021, 9:14 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में शिक्षकों का 35 करोड़ से अधिक एरियर शिक्षा भवन की फाइलों में वर्षों से कैद है. अपने एरियर वेतन(Teachers Arrear Due In Jamui) के लिए शिक्षक विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. इधर अधिकारी आवंटन का रोना रो रहे हैं. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जमुई में मुख्यमंत्री के घेराव की चेतावनी (Teachers Angry in Bihar) दी. उसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है और समस्याओं के निदान के लिए प्रयत्न करने की बात कहने लगा है. जनवरी में सीएम नीतीश कुमार जमुई आनेवाले हैं.

यह भी पढ़ें- जमुई: शिक्षकों को 3 साल नहीं मिला बकाया एरियर, DEO को सौंपा 15 सूत्री मांग

जिले के सैकड़ों शिक्षकों का डीपीई मद का 9,83,25,178 रुपया, डीएलएड व एनओआइएस मद का 10,80,68,356 रुपये, ओडीएल मद का 26,81,084 रुपये, सातवां वेतन आयोग का अंतर वेतन मद का 2,50,04,474 रुपये, मातृत्व अवकाश का बकाया 80,45,376 रुपये, चिकित्सा अवकाश का बकाया 13,06,997 रुपये तथा अन्य मद में 8,79,68,145 रुपये विभागीय आंकड़ों के अनुसार बकाया है.

विभागीय आंकड़ों के अनुसार शिक्षकों का 35 करोड़ 55 लाख 58 हजार 7 सौ 10 रुपये की राशि विभागीय फाइलों में कैद है. दूसरी ओर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल विभागीय आंकड़ों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. वे बताते हैं कि जिले के सैकड़ों शिक्षकों का 50 करोड़ से अधिक रुपये का एरियर विभिन्न मदों में बकाया है.

जनवरी में नीतीश कुमार जमुई आ रहे हैं. इस दौरान शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घेराव की चेतावनी दी गई है. घेराव की लिखित सूचना के पश्चात शिक्षा विभाग शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए प्रयास में जुट गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी की पहल पर पहले दौर की वार्ता शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई, जो विफल रही. शिक्षक संघ सिर्फ आश्वासन के मूड में ही नजर आ रही है. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले संघ एरियर भुगतान की मांग कर रहा है. जिस कारण शिक्षक संघ तथा विभागीय पदाधिकारियों के बीच तकरार है.

जानकारी के अनुसार गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उत्कर्मित माध्यमिक विद्यालय कुंधुर में पदस्थापित प्रखंड शिक्षिका कंचन कुमारी का चार लाख 1734 रुपये विभाग के पास बकाया है. वह बीते दो वर्षों से विभाग का चक्कर लगा रही हैं. खैरा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय निचली का कागेश्वर में पदस्थापित शिक्षिका संगीता सिंह का विभाग के पास 2,29,117 रुपये बकाया है. यह बकाया नवंबर 2014 से है. शिक्षिका पांच वर्षों से विभाग का चक्कर लगा रही है.

जिले के सैकड़ों शिक्षकों का 35 करोड़ से अधिक एरियर शिक्षा भवन की फाइलों में वर्षों से कैद है. अपने एरियर भुगतान के लिए शिक्षक विभाग का चक्कर लगा रहे हैं और अधिकारी आवंटन का रोना रो रहे हैं. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मुख्यमंत्री के आगमन पर घेराव की चेतावनी के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. समस्याओं के निदान के लिए प्रयत्न करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें- भोजपुरः वेतन निर्धारण, एरियर और स्नातक ग्रेड में प्रमोशन को लेकर सभी शिक्षक संघ हुए एकजुट

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details