जमुई:बिहार के जमुई में अपहरण के 24 घंटे बाद शिक्षक अपने घर (Teacher reached home 24 hours after kidnapping) लौट आए हैं. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के झरना इलाके में स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कृष्ण कुमार केशव के अपहरण की सूचना शनिवार को दी गई थी और फोन पर 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी लेकिन आज सुबह शिक्षक अपने घर पहुंच गए. शिक्षक के घर आने के बाद पुलिस घर पहुंचकर उनसे पूछताछ करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- जमुई में शिक्षक का अपहरण, फिरौती में की 15 लाख की डिमांड
अपहरण के बाद घर पहुंचा शिक्षक: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिलार पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झरना में पदस्थापित सहायक शिक्षक कृष्ण कुमार केशव का स्कूल से घर जाने के दौरान रास्ते से अपहरण हो गया था. शिक्षक बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गांव रहने वाले हैं. अपहरण के बाद खसिया से शिक्षक की बाइक बरामद हुई थी. वहीं, स्वजनों के द्वारा मिली जानकारी अनुसार शिक्षक के अपहरण के बाद 15 लाख की फिरौती की मांगी की जा रही थी.
पूछताछ में जुटी पुलिस: सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अपहृत शिक्षक कृष्ण कुमार केशव से फिरौती के तौर पर झुमका नदी के समीप एक लाख रुपये लिया गया. जिसके बाद उन्हें झरना विद्यालय के समीप मैदान में लाकर आंख में पट्टी बांधकर छोड़ दिया गया. वहां से भयभीत होकर शिक्षक पैदल चलकर बेलहर थाना क्षेत्र के घोघा पहुंचा. वहां किसी व्यक्ति का फोन लेकर स्वजनों को जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में घर वाले आकर ले गए. शिक्षक के घर आने के बाद ग्रामीण उनसे मिलने लगातार आ रहे हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी शिक्षके घर पहुंचकर उनसे पूछताछ कर रही है. हाल ही में एक और शिक्षक का अपहरण किया गया था. जिसे बाद में छोड़ दिया गया था.
ये भी पढ़ें- 10 लाख के लिए हुआ था शिक्षक के बेटे का अपहरण, पुलिस ने 4 घंटे के अंदर अपराधियों को दबोचा