बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पत्नी से विवाद के बाद पति ने किया खुद को आग के हवाले, पटना रेफर - शिक्षक

जमुई के पिपराडीह गांव में पत्नी से झगड़ा के बाद पति ने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर हालत में झुलसे शख्स को पटना रेफर किया गया है.

शिक्षक झुलसा
शिक्षक झुलसा

By

Published : Mar 9, 2021, 3:12 PM IST

जमुई: झाझा थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में पत्नी से झड़प के बाद पति ने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. पति के शरीर का कुछ हिस्सा जल गया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

पढ़ें:जमुई: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प, तीन घायल

दूसरी शादी को लेकर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि झाझा प्रखंड क्षेत्र के पिपराडीह गांव निवासी रमेश झा का पुत्र शिवेश झा करहरा पंचायत स्कूल में तैनात है. सूत्र बताते हैं कि शिक्षक द्वारा तीन शादियां की गई है. जिसको लेकर सोमवार देर रात इसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद हो गया था. जिससे नाराज शिक्षक ने घर के किचन में रखे गैस चुल्हे से अपने शरीर में आग लगा लिया. जिसमें वह झुलस गया.

परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
घायल शिक्षक को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details