बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: जिला स्थापना दिवस पर जिले के प्रतिभाशाली लोगों को किया गया सम्मानित - प्रतिभाशाली खिलाड़ियों, छात्रों और किसानों को सम्मान

रविवार को जिला स्थापना दिवस सह स्व. श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के अवसर पर जिला के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों, छात्रों और किसानों को बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया.

District Foundation Day in Jamui
District Foundation Day in Jamui

By

Published : Feb 21, 2021, 6:47 PM IST

जमुई: जिले के स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण में रविवार को जिला स्थापना दिवस सह् स्व. श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह मनाया गया. इस अवसर पर जिला के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों, छात्रों और किसानों को बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें:-'CM करें अननोन नंबर से किसी भी अधिकारी को फोन, उठा लिया तो मैं दे दूंगा इस्तीफा'

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह के हाथों से रग्बी खिलाड़ी इंदपे निवासी सुप्रिया कुमारी को सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार विश्वविद्यालय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल करने के लिए दिया गया. इसके बाद कराटे में नेशनल गेम तीसरा स्थान हासिल करने के लिए झाझा के तुम्बा पहाड़ के मो. जाबिर अंसारी को सम्मानित किया गया. उनके साथ सिकंदरा के बहादुरपुन निवासी स्वच्छताग्रही मरूवन साव को भी सम्मानित किया गया. जिसके बाद नीतीश कैबिनेट में मंत्री बने सुमित कुमार के हाथों मैट्रिक परीक्षा में अव्वल आए सिमुलतला विद्यालय के तीन छात्रों को सम्मानित किया गया. जिसमें राज रंजन, बमबम कुमार और रोहित कुमार शामिल है. जिसके बाद नरेन्द्र सिंह के हाथो इंटर परीक्षा में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले सिमुलतला विद्यालय के यशवंत राज और कुंदन कुमार को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें:-RLSP का दावा- किसान चौपाल में बड़ी संख्या में पहुंच रहे किसान, बीजेपी ने कसा तंज

पूर्व मंत्री ने किसानों को किया सम्मानित
वहीं इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने समेकित कृषि में अहम स्थान बनाने वाले अनार और बकरी पालन की समेकित खेती के लिए हरिहर महतो, मशरूम की खेती के लिए प्रतिमा देवी और खेती के लिए महादेव मंडल को सम्मानित किया. वहीं पपीता खेती में उपलब्धि हासिल करने के लिए गणेश मंडल को पूर्व मंत्री और झाझा विधायक दामोदर रावत के हाथों सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details