बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने केंद्र और राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा- 2020 में मुंहतोड़ जवाब देगी जनता - jamui

स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं है कि वे किसे अनपढ़ कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जैसे आदिवासी, दलित, पिछड़े भी पढ़े लिखे हैं. हमें सिर्फ जागरूक होने की जरूरत है.

जमुई
जमुई

By

Published : Jan 21, 2020, 8:32 PM IST

जमुईः जिले में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कटोरिया से राजद विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने भी शिरकत किया. यहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जवाबी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार है, जिनके राज में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी सरकार को जनता 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी.

महिला सुरक्षा को लेकर कोई काम नहीं
स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ही "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं" का नारा देती है. लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई काम नहीं किया जाता है. आए दिन महिलाओं और बेटियों के साथ घटनाएं घटती रहती हैं. इसमें भी दलित, वंचित, पिछड़े लोगों के साथ ही ज्यादा घटनाएं घटती रहती है.

देखें पूरी रिपोर्ट
जागरूक होने की जरूरत
उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं है कि वे किसे अनपढ़ कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जैसे आदिवासी, दलित, पिछड़े भी पढ़े लिखे हैं. हमें सिर्फ जागरूक होने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details