बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई रेफरल अस्पताल में सफाई कर्मचारी दिलीप को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

रेफरल अस्पताल में सफाई कर्मचारी दिलीप मेहतर को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया. सफाई कर्मचारी दिलीप ने उत्साह के साथ अपना टीकाकरण कराया. उसे टीका लगाने के बाद जरा भी घबराहट नहीं हुई.

जमुई
सफाई कर्मचारी दिलीप मेहतर को लगा कोरोना वेक्सिनेशन का पहला टीका

By

Published : Jan 17, 2021, 2:23 PM IST

जमुई:रेफरल अस्पताल में शनिवार को कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत उत्सवी माहौल में हो चुकी है. विधायक सुमित कुमार सिंह ने अस्पताल के प्रवेश द्वारा पर लगे फीता को काटकर टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया गया.

सफाई कर्मचारी को लगा कोरोना वेक्सिन का पहला टीका
इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है.कोविड 19 का टीका देश मे बना और सुरक्षित है. टीकाकरण को लेकर अस्पताल को गुब्बारे लगा कर सजाया गया था. पहला टीका अस्पताल के सफाई कर्मचारी दिलीप मेहतर को दिया गया है.

मोके पर कई लोग मौजूद
मोके पर मौजूद रेफरल प्रभारी डॉ रमेश प्रसाद ने बताया कि सफाई कर्मचारी,एम्बुलेंस कर्मी, एएनएम, 50 की उम्र से नीचे के चिकित्सक और आंगनबाड़ी सेविका का टीकाकरण किया जाना है. पहले दिन 100 लोगों को टीका लगाया गया. 28 दिन के बाद इसका दूसरा डॉज दिया जाएगा. मोके पर जिलापार्षद गोविंद चौधरी, राजीव रंजन पाण्डेय, महेंद्र सिंह, चिकित्सक उमेश शर्मा, उपेन्द्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक उपेन्द्र चौधरी, नोडल मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details