बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई के इंजीनियर की कुवैत में संदिग्ध मौत, एयरपोर्ट निर्माण में था कार्यरत - जमुई न्यूज

कुवैत में एयरपोर्ट निर्माण कार्य में लगे जमुई के इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन ने बताया कि कुवैत पुलिस मौत के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है. शुक्रवार को मृतक मुन्ना मलिक का शव एयरपोर्ट निर्माण स्थल के लिफ्ट में मिला. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई के इंजीनियर की कुवैत में मौत
जमुई के इंजीनियर की कुवैत में मौत

By

Published : Jan 27, 2023, 5:55 PM IST

जमुईः बिहार के जमुईके एक इंजीनियर की कुवैत में संदिग्ध परिस्थिति में मौत ( Suspicious death of Jamui engineer in Kuwait) का मामला सामने आया है. मृतक इंजीनियर की पहचान जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत कैथा गांव निवासी मो. इब्राहिम मल्लिक के 48 वर्षीय पुत्र मो. मुन्ना मलिक उर्फ नौशाद मलिक के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मुन्ना बीते 30 सालों से विदेश में ही रहता था और वह फिलहाल कुवैत में हो रहे नए एयरपोर्ट निर्माण कार्य में लगा था.

ये भी पढ़ेंःJamui Crime News: पड़ोसी ने बकाया पैसा मांगने पर युवक का रॉड से मारकर सिर फोड़ा

एयरपोर्ट निर्माण स्थल पर मिला मो. मुन्ना मलिक का शवः परिजनों ने बताया की नौशाद का शव एयरपोर्ट निर्माण स्थल पर ही मिला. शुक्रवार की सुबह उसका शव कुवैत के अर्धनिर्मित एयरपोर्ट के लिफ्ट जाने वाले रास्ते में पड़ा था. हालांकि घटना की जानकारी के बाद कुवैत पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत कैथा गांव का रहने वाला था, जो 30 सालों से विदेश में ही रहता था. वह छुट्टी में अपने घर आना नहीं भूलता था.

मिलनसार स्वाभाव का था मुन्नाः मृतक के रिश्तेदार मो. मोती ने बताया कि मुन्ना मलिक की मौत की जानकारी के बाद उसके पिता और भाई गोल्डन मल्लिक में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं कैथा गांव के रहने वाले मुन्ना के मित्र ने बताया कि मुन्ना काफी सीधे और मिलनसार स्वभाव का युवक था. जब भी वह विदेश से अपने घर कैथा लौटता था तो वह दोस्तों से कहता था कि अपने गांव का मजा ही कुछ और है. विदेशों में तो उन्हें लगता है कि वह किसी अनजान जगह पर है.

"मुन्ना काफी सीधे और मिलनसार स्वभाव का युवक था. जब भी वह विदेश से अपने घर कैथा लौटता था तो वह दोस्तों से कहता था कि अपने गांव का मजा ही कुछ और है. विदेशों में तो उन्हें लगता है कि वह किसी अनजान जगह पर है"- मुन्ना के दोस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details