बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2005 में अफ्रीका और अफगानिस्तान था बिहार- सुशील मोदी - Deputy CM Sushil Kumar Modi

जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी पर जमकर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार अफ्रीका और अफगानिस्तान जैसा था.

जमुई
जमुई

By

Published : Oct 15, 2020, 5:55 PM IST

जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जारी आरोपों की राजनीति के बीच अब कुछ ऐसे शब्दों के जरिए सियासी हमला बोला जा रहा है. जिसका इस्तेमाल शायद ही इससे पहले नेताओं ने किया होगा. जमुई के श्रीकृष्ण मेमोरियल स्टेडियम मैदान में सुशील कुमार मोदी ने एनडीए प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

'2005 में अफगानिस्तान था बिहार'
जन सभा को संबोधित करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2005 में बिहार अफ्रीका और अफगानिस्तान जैसा था. लेकिन एनडीए सरकार बनने के बाद राज्य की तस्वीरें बदलनी शुरू हुई. और अब बिहार तेजी से विकास कर रहा है.

तेजस्वी बताएं खुद की बेरोजगारी कैसे की दूर?
सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव के बेरोजगारी वाले सवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने से पहले तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपनी बेरोजगारी कैसे दूर की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

31 वर्ष में 52 संपत्ति कैसे?
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 9वीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं की. बाद में उन्होंने क्रिकेट खेला जिसमें वो फेल हो गए. माता-पिता के पास पुश्तैनी संपत्ति भी नहीं थी. बावजूद तेजस्वी यादव के पास आज 31 साल की उम्र में करोड़ों की 52 संपत्ति है. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास इतनी संपत्ति है कि वो चार करोड़ रुपये कर्ज में देते हैं. और उन्होंने इसकी जानकारी संपत्ति ब्यौरा में दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details