जमुईःसूरजभान सिंह और उनके भाई चंदन सिंह दल बल के साथ जिले के चर्चित मां नेतुला मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. जहां दोनों भाइयों ने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्हें देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए.
जमुईः सूरजभान सिंह और उनके भाई चंदन सिंह ने मां नेतुला मंदिर में की पूजा-अर्चना - mp Chandan Singh
मां नेतुला मंदिर में एसजेपी नेता सूरजभान सिंह और नवादा से एलजेपी सांसद चंदन सिंह ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्हें देखने लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसला होगा स्वीकार्य
नवादा से एलजेपी सांसद चंदन सिंह ने पूजा अर्जना के बाद मीडिया से बात की. विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जो फैसला लेंगे. सभी कार्यकर्ता उसका समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही है. पार्टी के हर फैसले में पार्टी के साथ खड़े रहेंगे.
सभी 243 सीटों पर है तैयारी
वहीं, एसजेपी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह ने कहा कि कहा कि पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. आगे आलाकमान जो फैसला कार्यर्ता उसका स्वागत करेंगे. बता दें कि पूजा अर्चना के बाद नेताओं ने अपने समर्थकों से बातचीत भी की.