जमुईः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दौरान सुपर जोनल दंडाधिकारी बने जमुई के डीटीओ कुमार अनुज (Jamui DTO Kumar Anuj) ने खूब दबंगई की. मतदाता को थप्पड़ जड़ा, तो पोलिंग एजेंट को डंडे से पीट दिया. मोहल्लों में वोटिंग के लिए लोगों से बूथ तक जाने की अपील भी वे ऐसे कर रहे थे, जैसे कोई दबंग बात कर रहा हो. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा था कि वे बूथ पर जाने को कह रहे हैं या जाने से रोक रहे हैं. इतने पर ही बात नहीं थमी. लोगों को सच्चाई से रू-ब-रू कराने वाले पत्रकारों से भी वे भिड़ गए. कहने लगे, मैं आपको आगे जाने की परमिशन नहीं दूंगा.
यह भी पढ़ें- चुनाव के दौरान कभी यहां गरजती थी नक्सलियों की बंदूकें, अब बदल गया है माहौल
मामला जिले के अलीगंज में हो रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान का है. जमुई डीटीओ को सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया था. मतदान के दौरान एक बूथ पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो वे पत्रकारों से ही उलझ पड़े. डीटीओ कहने लगे, 'पत्रकारिता करनी है तो पत्रकारों के तरह सवाल पूछिए. इंटेरोगेट मत करिए'.
दरअसल बुधवार को अलीगंज प्रखंड में चल रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र का मुआयना करने पहुंचे कुमार अनुज ने खूब दबंगई की. हाथ में डंडा लेकर वे बूथों पर जा रहे थे. साथ में तो पुलिस थी, लेकिन उन्हें अपने डंडे पर भरोसा था.
डंडा गिरी दिखाते हुए वे मतदान केंद्र की ओर जाते एक व्यक्ति के गाल पर थप्पड़ भी जड़ दिया. इस दौरान व्यक्ति अपना बचाव करते हुऐ कहता रहा 'सर, अभी तो आए हैं'. उसके बाद डीटीओ कुमार अनुज दूसरे मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए. पूरा वाकया पत्रकारों के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
अब घूमते हुऐ डीटीओ कुमार अनुज अलीगंज प्रखंड के कोदवरया विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे. यहां मतदान को कवर करने आए पत्रकारों की एक टीम मौजूद थी. जो मौके की तस्वीरें जुटा रही थी. आप तक खबर पहुंचाने के लिए पत्रकार जुटे थे. सभी मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जुटा रहे थे. डीटीओ ने आते ही पत्रकारों को वहां से हटने के लिए कहा. धमकाते हुऐ बोले अगर दुबारा आसपास गए तो मैं कारवाई कर दूंगा. इस दौरान पत्रकारों ने सवाल भी पूछे. लेकिन उनका दबंगई अंदाज खत्म नहीं हुआ. वे पत्रकार से ही उलढ़ पड़े.