बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DTO की दबंगई: पावर मिला तो दंडाधिकारी से बन बैठे 'डंडाधारी', पत्रकारों को भी दे डाली धमकी - Super Zonal Magistrate in Jamui

जमुई डीटीओ को एक्सट्रा पावर मिल तो उसका रौब झाड़ने लगे. सुपर जोनल दंडाधिकारी तो बने, लेकिन कर्तव्यों को समझने की बजाए दबंगई दिखाने लगे. आंखों पर फैशनेबल चश्मा पहन कर दंडाधिकारी 'डंडाधारी' बन गए. बूथ पर जा रहे बेकसूर मतदाता को थप्पड़ जड़ दिया. पत्रकारों को धमकी तक दे डाली. लोगों ने कहा कि पोलिंग एजेंट को तो डंडे से पीट भी दिया. पढ़ें रिपोर्ट...

जमुई
जमुई

By

Published : Sep 29, 2021, 10:21 PM IST

जमुईः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दौरान सुपर जोनल दंडाधिकारी बने जमुई के डीटीओ कुमार अनुज (Jamui DTO Kumar Anuj) ने खूब दबंगई की. मतदाता को थप्पड़ जड़ा, तो पोलिंग एजेंट को डंडे से पीट दिया. मोहल्लों में वोटिंग के लिए लोगों से बूथ तक जाने की अपील भी वे ऐसे कर रहे थे, जैसे कोई दबंग बात कर रहा हो. लोगों को यह समझ नहीं आ रहा था कि वे बूथ पर जाने को कह रहे हैं या जाने से रोक रहे हैं. इतने पर ही बात नहीं थमी. लोगों को सच्चाई से रू-ब-रू कराने वाले पत्रकारों से भी वे भिड़ गए. कहने लगे, मैं आपको आगे जाने की परमिशन नहीं दूंगा.

यह भी पढ़ें- चुनाव के दौरान कभी यहां गरजती थी नक्सलियों की बंदूकें, अब बदल गया है माहौल

मामला जिले के अलीगंज में हो रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान का है. जमुई डीटीओ को सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया था. मतदान के दौरान एक बूथ पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो वे पत्रकारों से ही उलझ पड़े. डीटीओ कहने लगे, 'पत्रकारिता करनी है तो पत्रकारों के तरह सवाल पूछिए. इंटेरोगेट मत करिए'.

दरअसल बुधवार को अलीगंज प्रखंड में चल रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र का मुआयना करने पहुंचे कुमार अनुज ने खूब दबंगई की. हाथ में डंडा लेकर वे बूथों पर जा रहे थे. साथ में तो पुलिस थी, लेकिन उन्हें अपने डंडे पर भरोसा था.

देखें वीडियो

डंडा गिरी दिखाते हुए वे मतदान केंद्र की ओर जाते एक व्यक्ति के गाल पर थप्पड़ भी जड़ दिया. इस दौरान व्यक्ति अपना बचाव करते हुऐ कहता रहा 'सर, अभी तो आए हैं'. उसके बाद डीटीओ कुमार अनुज दूसरे मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए. पूरा वाकया पत्रकारों के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

अब घूमते हुऐ डीटीओ कुमार अनुज अलीगंज प्रखंड के कोदवरया विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे. यहां मतदान को कवर करने आए पत्रकारों की एक टीम मौजूद थी. जो मौके की तस्वीरें जुटा रही थी. आप तक खबर पहुंचाने के लिए पत्रकार जुटे थे. सभी मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जुटा रहे थे. डीटीओ ने आते ही पत्रकारों को वहां से हटने के लिए कहा. धमकाते हुऐ बोले अगर दुबारा आसपास गए तो मैं कारवाई कर दूंगा. इस दौरान पत्रकारों ने सवाल भी पूछे. लेकिन उनका दबंगई अंदाज खत्म नहीं हुआ. वे पत्रकार से ही उलढ़ पड़े.

बता दें कि प्रथम चरण में भी उनकी दबंगई के किस्से काफी चर्चा का विषय बने थे. गोखुला फतेहपुर पंचायत अंतर्गत चौधरी टोला सामुदायिक भवन मतदान केंद्र संख्या 48, वार्ड संख्या तीन के मतदाताओं ने डीटीओ की मनमानी व दादागिरी की शिकायत की थी.

बताया गया था कि मतदान के लिए कतारबद्ध मतदाताओं के साथ उन्होंने मारपीट की. मतदान अभिकर्ता को हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान उन सभी अभिकर्ताओं व मतदाताओं के मोबाइल पहले पानी में डुबोया और फिर साथ ले गए.

चौधरी टोला सामुदायिक भवन मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाता ने बताया था कि 10 बजे जिला परिवहन पदाधिकारी का काफिला उक्त मतदान केंद्र पर पहुंचा था. मतदान के लिए लाइन में लगे युवकों के पास मोबाइल देख डीटीओ नाराज हो गए और लाठियां बरसानी शुरू कर दी थी. इसके बाद आधा दर्जन मतदान अभिकर्ता सहित सात को हिरासत में ले लिया. उनके मोबाइल को तकरीबन 15 मिनट तक पानी में डुबो दिया.

कुमार पंचायत के धरमपुर गांव स्थित मतदान केंद्र पर भी डीटीओ द्वारा डंडा बरसाने की सूचना मिली थी. वहां भी मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पर रहने के जुर्म में पांच युवकों को हिरासत में लिया गया तथा उनके भी मोबाइल जब्त कर लिए गए. आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि किसी जुर्म में सात लोगों को मतदान करने से वंचित रखा गया, इसकी जानकारी कौन देगा. वहीं दूसरे चरण में भी उनकी दबंगई कम नहीं हुई.

स्थानीय बताते हैं कि उनके हाथ लोगों पर काफी ज्यादा उठते हैं. आम दिनों में वे वाहन चेकिंग के दौरान भी सबसे पहले लोगों को थप्पड़ जड़ते हैं फिर बात करते हैं. लोगों ने कई बार शिकायत भी की है लेकिन उनके मिजाज में नम रवैया कभी नहीं आया.

यह भी पढ़ें-EVM खराब होने से कई घंटे मतदान रहा बाधित, जिउतिया व्रती महिलाओं को हुई काफी परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details