बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्राओं को नहीं मिल रहा किसी भी सरकारी योजना का लाभ, MLC से लगाई गुहार - स्कूल प्रशासन

एमएलसी संजय प्रसाद ने छात्राओं की बातों को गंभीरता से लेते हुए अविलंब जांच करने की बात कही. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यपक को निरीक्षण भवन बुलाकर जल्द से जल्द छात्राओं को सरकारी लाभ दिलाने के लिए कहा.

jamui
jamui

By

Published : Jun 2, 2020, 9:21 AM IST

जमुईः जिले के चकाई +2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल प्रशासन से किसी योजना का लाभ नहीं देने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने एमएलसी संजय प्रसाद से इसकी शिकायत की. साथ ही छात्राओं ने अटेंडेंस नहीं बनने की बात भी बताई.

नहीं मिलता सरकारी योजनाओं का लाभ
छात्राओं ने बताया कि उन्हें पोशाक राशि, साइकल राशि और छात्रवृत्ति भी नहीं मिलती है. उन्होंने बताया कि स्कूल में टीचर कागज पर नाम लिखकर मांग लेते हैं. लेकिन अटेंडेंस नहीं बनाया जाता है. जिससे उनलोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है.

देखें रिपोर्ट

अविलंब जांच करने का निर्देश
एमएलसी संजय प्रसाद ने छात्राओं की बातों को गंभीरता से लेते हुए अविलंब जांच करने की बात कही. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यपक को निरीक्षण भवन बुलाकर जल्द से जल्द छात्राओं को सरकारी लाभ दिलाने के लिए कहा.

जल्द हल की जाएगी छात्राओं की परेशानी
वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यपक ने कहा कि पहले भी हमने कोशिश की थी. लेकिन पहले के कागज नहीं मिल रहे जिससे परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि छात्राओं की परेशानी जल्द हल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details