जमुईः जिले के चकाई +2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल प्रशासन से किसी योजना का लाभ नहीं देने का आरोप लगाया है. छात्राओं ने एमएलसी संजय प्रसाद से इसकी शिकायत की. साथ ही छात्राओं ने अटेंडेंस नहीं बनने की बात भी बताई.
नहीं मिलता सरकारी योजनाओं का लाभ
छात्राओं ने बताया कि उन्हें पोशाक राशि, साइकल राशि और छात्रवृत्ति भी नहीं मिलती है. उन्होंने बताया कि स्कूल में टीचर कागज पर नाम लिखकर मांग लेते हैं. लेकिन अटेंडेंस नहीं बनाया जाता है. जिससे उनलोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है.