बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को थाने का कराया गया भ्रमण

जमुई में पुलिस की ओर से किए जा रहे कार्यों को बच्चों तक पहुंचाने के लिए स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को थाने का भ्रमण कराया गया और थाने से संबंधित कई जानकारियां उन्हे दी गई.

Police-student cadet program
पुलिस-छात्र कैडेट कार्यक्रम

By

Published : Sep 8, 2020, 5:44 PM IST

जमुई:स्कूलों में पुलिस का संपूर्ण कार्य और भूमिका से बच्चों को अवगत कराने को लेकर स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत चकाई प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विधालय दुलमपुर के 44 छात्र-छात्राओं को सोमवार को चकाई थाना और सीआरपीएफ कैंप का भ्रमण कराया गया.

सीआरपीएफ कैंप का भ्रमण
उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक त्रिवेणी यादव के नेतृत्व में छात्र-छात्रों को भृमण कराया गया. इस दौरान इंस्पेक्टर राजीव तिवारी की ओर से सभी बच्चो को थाने का हाजत, महिला हाजत, थानाध्यक्ष कार्यालय, मुंसी कार्यालय, सहित पूरे थाना परिसर के दिखाया गया. इसके साथ ही थाने से जुड़ी जानकारी भी बच्चो को दी गई. इंस्पेक्टर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व सर्वोपरि है. साथ ही अनुशसान पुलिस विभाग की आधारशिला भी है.

इनकी रही मौजूदगी
बच्चे इस कार्यक्रम के तहत पुलिस की कार्य प्रणाली की बारीकियों को समझ सकेंगे. इसके लिए स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षक अरशद आजाद, संकुल समन्वयक अनिल मंडल, पम्मी कुमारी, जमाल अहमद अंसारी, दीपक कुमार, बबलू दास, संजी मरांडी और हीरामणि टुड्डू सहित कई छात्र और शिक्षक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details