जमुई:जमुई में सड़क हादसा में एक छात्र की मौत हो गई. बताया गया कि बीए पार्ट वन की परीक्षा देने जा रहे छात्र को टाउन थाना क्षेत्र के शगुन वाटिका के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में एक अन्य छात्र बाल-बाल बच गया. घटना की जानकारी मिलने पर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बाइक से परीक्षा देने जा रहे थे छात्र: मृतक छात्र की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिंबेरिया गांव निवासी सुनील यादव का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. वहीं घटना में भारत यादव का पुत्र चंदन कुमार घायल है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह नीतीश और चंदन बाइक पर सवार होकर धनराज सिंह कॉलेज सिकंदरा में बीए पार्ट वन की परीक्षा देने जा रहे थे. इस दौरान युवक के बाइक की मैजिक वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई.