बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः अनियंत्रित वाहन ने छात्रा को रौंदा, ग्रामीणों ने फूंकी गाड़ी - Student dies in Jamui

छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मैजिक वाहन को आग के हवाले कर दिया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन वाहन को बुलाकर आग पर काबू पाया.

Jamui
रोते हुए परिजन

By

Published : Nov 29, 2019, 11:49 AM IST

जमुई:खैरा प्रखंड के अमारी गांव में गुरुवार की शाम तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने साइकिल सवार एक छात्रा को कुचल दिया. जिससे छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ग्रामीणों ने घटना के बाद भाग रहे चालक की पकड़ कर पिटाई कर दी.

7 वीं वर्ग में पढ़ती थी छात्रा
सदर थाना क्षेत्र के बिठलपुर गांव निवासी सुरेश मंडल की 12 वर्षीय पुत्री सोल्जर कुमारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. जो अमारी गांव के बड़का आहार से धान काटकर साइकिल से वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान जमुई की ओर से जा रही तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने अनियंत्रित होकर छात्रा को कुचल दिया. सोल्जर कुमारी 7 वीं वर्ग की छात्रा थी.

मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य

ये भी पढ़ेंः पटना: प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया, मौत

मांग को लेकर घंटों अड़े रहे ग्रामीण
इधर, छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मैजिक वाहन को आग के हवाले कर दिया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन वाहन को बुलाकर आग पर काबू पाया. परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर घंटों अड़े रहे. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मुआवजा के आश्वासन दिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details