जमुई:खैरा प्रखंड के अमारी गांव में गुरुवार की शाम तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने साइकिल सवार एक छात्रा को कुचल दिया. जिससे छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ग्रामीणों ने घटना के बाद भाग रहे चालक की पकड़ कर पिटाई कर दी.
7 वीं वर्ग में पढ़ती थी छात्रा
सदर थाना क्षेत्र के बिठलपुर गांव निवासी सुरेश मंडल की 12 वर्षीय पुत्री सोल्जर कुमारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. जो अमारी गांव के बड़का आहार से धान काटकर साइकिल से वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान जमुई की ओर से जा रही तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने अनियंत्रित होकर छात्रा को कुचल दिया. सोल्जर कुमारी 7 वीं वर्ग की छात्रा थी.