जमुई:बिहार के जमुई में तालाब से छात्र का शव बरामद (Student dead Body Recovered From Pond) किया गया है. मृतक छात्र की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के पोकरी गांव निवासी परमेश्वर दास का पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. वह देवघर में रहकर बीएड की पढ़ाई करता था. 29 जनवरी की शाम वह अपने गांव आया था. वह घर में दुकान जाने की बात बताकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. आठ दिन बाद नदी से उसका शव बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-'रात दो बजे युवक को घर से बुलाकर ले गए बदमाश.. फिर गंगा घाट पर ले जाकर मारी गोली'.. जमकर हुआ बवाल
बताया जा रहा है कि घर आने के बाद उसे आठ दिन पहले अंतिम बार भातुरायडीह चौक के समीप देखा गया था. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद हो गया. छात्र के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. घर वालों ने अपने संबंधी और दोस्तों से भी पूछताछ की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
सोमवार की सुबह मृतक युवक का शव उसके घर के पास स्थित तालाब से बरामद (BEd Student Body Recovered From Pond) किया गया. ग्रामीणों ने छात्र का शव तालाब में तैरता देखा. जिसके बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दी गई. लोगों ने शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP