जमुई: बिहार के जमुई जिले के सोनो में एक इंटर के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. युवक के शव को मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मृतक छात्र की पहचान शेखपुरा जिले के बरमा गांव निवासी रंजन कुमार के 18 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में की गई है. युवक के मौत परिजनों में गम का माहौल है. बताया जा रहा है कि मृतक आशुतोष 10 सालों से अपने नानी घर जमुई जिले के सोनो में रहकर पढ़ाई करता था.
पढ़ें-Jamui Suicide: दो बच्चे को बेड पर सोया छोड़कर मां ने कर ली खुदखुशी, पुलिस कर रही जांच
इंटर की परीक्षा में हासिल किया फर्स्ट डिवीजन: बता दें कुछ माह पहले ही इंटर की परीक्षा में छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुआ था. वहीं अचानक हुई घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि आशुतोष रविवार को ही अचानक घर से गायब हो गया था. जिसे परिजन आसपास के इलाके में काफी तलाश रहे थे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों को लगा कि वह गुस्सा होकर अपने घर शेखपुरा जिले के बरमा गांव गया होगा लेकिन जब वहां पता किया तो कोई जानकारी नहीं मिली.
बथान में मिला युवक का शव: मंगलवार की सुबह युवक का शव उसकी नानी घर के बथान में मिला है. जिसके बाद परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी सोनो थाने की पुलिस को दी. घटना की जानकारी के बाद सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बथान का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.