जमुई: जिले के सदर थाना क्षेत्र के खैरमा पुल से एक इंटर की छात्रा ने छलांग लगाकर नदी में आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमुई: पुल से छलांग लगाकर छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास, लोगों ने बचाई जान - पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या
जिले के सदर थाना क्षेत्र के खैरमा पुल से एक इंटर की छात्रा ने छलांग लगाकर नदी में आत्महत्या करने का प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार देवघर जिले के जसीडीह निवासी अनिल कुमार सिंह रेलवे कर्मचारी है. जबकि उनकी पत्नी रिंकू देवी डीएम कार्यालय में कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. उनकी पुत्री भूमि कुमारी एसएस कॉलेज देवघर में इंटर की छात्र है. भूमि कुमारी ने बुधवार की शाम खैरमा पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
स्थानीय लोगों ने छात्रा को पहुंचाया अस्पताल
वहीं पास में खड़े पतौना निवासी नीतीश कुमार, रामाकांत यादव और खैरमा निवासी सूरज कुमार की नजर उक्त छात्रा पर पड़ी. उन्होंने पुल के नीचे दौड़ते हुए घायल छात्रा को नदी से निकालकर उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉक्टर धीरेंद्र कुमार ने जांच के बाद उसे खतरे से बाहर बताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रा ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का प्रयास किया है. वहीं घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरु कर दी है.