जमुई:आपसी विवाद को लेकर दबंगों ने एक ही परिवार के 8 लोगों को लाठी-डंडे और ईंट से मारकर घायल कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं इस घटना में दो लोगों के सर में चोट लगने से हालत गंभीर बनी हुई है.
जमुई: मामूली विवाद में दबंगो ने घर में घुसकर लाठी डंडे से पीटा, एक ही परिवार के 8 घायल - घायल
सदर थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में सोमवार को आपसी विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के 8 लोगों को लाठी-डंडे और ईंट से मारकर घायल कर दिया.
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में सोमवार की सुबह दशरथ मांझी के साथा बबलू पासवान का बेटा खेल रहा था. खेल-खेल में ही दो बच्चों के बीच लड़ाई हो गयी. इस लड़ाई के बाद गांव के दबंग प्रवृत्ति के बबलू पासवान, नवल पासवान, राजीव पासवान सहित दो दर्जन लोगों ने महादलित परिवार के घर में घुसकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से बुरी तरह से मारपीट की. इसमें एक ही परिवार के दशरथ मांझी और धनंजय मांझी सहित 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
दो लोगों की हालत गंभीर
सभी घायलों को परिजनों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां दो लोगों के सर में चोट आने के बाद हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस ने घायल के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.