बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया पथराव, दारोगा सहित 8 पुलिसकर्मी घायल - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव की सूचना आ रही है. लछुआड़ थाना क्षेत्र के पतंबर गांव के लोगों ने पथराव कर दारोगा सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. जिसमें दो महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में आबकारी विभाग की टीम पर पथराव
जमुई में आबकारी विभाग की टीम पर पथराव

By

Published : Mar 31, 2023, 9:00 PM IST

जमुई:बिहार के जमुईमें उत्पाद विभाग की पुलिस एक शराब कारोबारी वारंटी को पकड़ने के लिए छापेमारी करने के लिए लछुआड़ थाना क्षेत्र के पतंबर गांव पहुंची (Excise department team attacked in Jamui) थी. इसी दौरान वारंटी के परिवार और गांव वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. गांव वाले ताबड़तोड़ पत्थर फेंकने लगे. पुलिस कर्मी पथराव का जवाब देने के लिए संभलते उसके पहले ही दारोगा सहित आठ पुलिस कर्मी लहूलूहान होकर गिर पड़े. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़ें : Jamui Crime: बालू उठाव को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, लोडेड 25 ट्रकों के फोड़े शीशे

वारंटी को बिना गिरफ्तार किये पुलिस लौटी:बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की पुलिस बीते गुरुवार की देर रात शराब अधिनियम के मामले में फरार चल रहे शराब कारोबारी वारंटी को गिरफ्तार करने लछुआड़ थाना क्षेत्र के पतंबर गांव स्थित आरोपित के घर छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान आरोपित के घर वाले सहित स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए पथराव से जबतक उत्पाद विभाग की पुलिस कुछ समझ पाते तब तक दो महिला पुलिस सहित आठ लोग घायल हो चुके थे. पथराव के कारण उत्पाद पुलिस बिना शराब धंधेबाजवारंटी को गिरफ्तार किये ही वापस लौटगयी.

दो महिला पुलिस कर्मी भी घायल:छापेमारी के दौरान गांव वालों द्वारा पथराव में दो महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया. घायलों में सैफ जवान शत्रुधन झा, ओंकार नाथ, निरीक्षक निभाश तांती, विकास कुमार, कृति भारती, रीना कुमारी, मुरारी कुमार मंडल, संगम कुमार विधार्थी शामिल हैं. पुलिसकर्मियों के सिर में चोट लगी है.

"लछुआड़ थाना क्षेत्र के पतंबर गांव में शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने गये थे. तभी उत्पाद पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में उत्पाद विभाग के आठ पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये."- ओंकार नाथ झा, घायल जवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details