बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: होली में दो पक्षों के बीच झड़प, रोड़ेबाजी में करीब आधा दर्जन घायल

जमुई में होली के दिन दो पक्षों में झड़प (Clash between two parties in Jamui) हो गई. इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी हुई. इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विधि व्यवस्था को संभाला. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 8, 2023, 10:03 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच होली के दिन जमकर रोड़ेबाजी (Stone pelting between two sides in Jamui) हुई. इस घटना में कई लोग पत्थर से चोट लगने के कारण घायल हो गए हैं. यह घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र में घटी है. खुशी और उमंग के पर्व होली के पावन अवसर पर लोग उल्लासपूर्ण वातावरण में खुशियां मना रहे थे. वहीं दूसरी ओर बातों ही बातों में उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान काफी रोड़ेबाजी की हुई. घटना में कमल यादव समेत आधा दर्जन के करीब लोग जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ेंः Jamui News : जमुई में होली खेल रही लड़कियों पर गिरा ठनका, बिजली गिरने का LIVE VIDEO

प्रशासन ने किया फ्लैग मार्चः रोड़ेबाजी की घटना को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इसे देखते हुए एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ डा.राकेश कुमार, बीडीओ अमित कुमार,सीओ कृष्ण कुमार सौरभ, इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार,थानाध्यक्ष आशीष कुमार के अलावा एसएसबी 32वीं वाहिनी के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संभाला. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पदाधिकारियों ने पैदल फ्लैग मार्च भी किया.

लोगों से शांति बनाए रखने की अपीलः लोगों से शांति बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला. शांति बनाए रखने की अपील करते हुए एसडीओ ने कहा कि इस घटना में जिस भी दोषी व्यक्ति ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. उसके विरुद्ध सख्ती पूर्वक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि दोनों पक्षों के द्वारा अभी तक केस दर्ज नहीं कराया गया है. फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल को लेकर पुलिस गश्ती में जुटी है.

"इस घटना में जिस भी दोषी व्यक्ति ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. उसके विरुद्ध सख्ती पूर्वक कानूनी कार्रवाई की जाएगी" - अभय कुमार तिवारी, एसडीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details