बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांधी के हत्यारे को महान बनाने की चल रही है साजिश, PM मोदी करें कार्रवाई- नरेंद्र सिंह - politics of bihar

नरेंद्र सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जानबूझ कर बॉर्डर पर फायरिंग करवाते हैं, बमबाजी करवाते हैं ताकि देशवासियों को लगे की पाकिस्तान से झगड़ा चालू है.

क्या बोले नरेंद्र सिंह
क्या बोले नरेंद्र सिंह

By

Published : Nov 30, 2019, 10:36 PM IST

जमुई:बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने देश में गिरती अर्थव्यवस्था और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर हो रही बयानबाजी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी हिंदू-मुस्लिम और पाकिस्तान के मुद्दे को उठाते हैं. वहीं, उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग जान-बूझकर बॉर्डर पर फायरिंग करवाते हैं, ताकि लोगों को लगे भारत-पाकिस्तान का झगड़ा अभी चल रहा है.

नरेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी हिटलर की राह पर जा रहे हैं. देश की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. देश की अर्थव्यवस्था गिर रही है. बीजेपी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी जगह रोजगार में छटनी हो रही है. रेलकर्मियों की छटनी, पेट्रोलियम, हवाई अड्डों को बेचा जा रहा है. कोयला खदानों को बेचकर मजदूरों को बेदखल किया जा रहा है. नरेंद्र सिंह ने कहा कि ये लोग सब कुछ पूंजीपतियों के हाथ में दे रहे हैं. ये लोग बेरोजगारी का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तासीन लोग पैसा जुटाना चाहते हैं, ताकि वोटरों को खरीदा जा सके.

क्या बोले नरेंद्र सिंह

महात्मा गांधी के हत्यारे को हीरो बना रहे- नरेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री ने कहा कि देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विवादास्पद बनाया जा रहा है और उनके हत्यारे को महानतम बनाने की साजिश चल रही है. भारतीय जनता पार्टी के कुछ छोटे नेता ऐसा कर रहे हैं. बड़े नेता तो अभी तक कुछ नहीं कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के बड़े नेता नरेंद्र मोदी जी से आग्रह करता हूं कि अगर वो इनके सिखावे पर नहीं चल रहे हैं तो अपने नेता पर कार्रवाई करें.

जान-बूझकर करवाते हैं बॉर्डर पर फायरिंग
नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा अब तक झूठे नारों, गलत अफवाहों, हिन्दू-मुसलमान, हिंदुस्तान-पाकिस्तान कर वोट ले रही है. 100 पाकिस्तान पैदा हो जाएंगे, तब भी हिंदुस्तान का बाल बांका नहीं हो सकता. इन लोगों से बड़ा काम इंदिरा गांधी ने किया था. पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंगलादेश बना. यहां से सेना मुक्तिवाहिनी के रूप में लड़ी थी. उस समय भारत सरकार के तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल अर्जुन सिंह अरोड़ा थे. उन्होंने फतह हासिल कर दुनिया में एक इतिहास बनाया. उससे बड़ा काम मोदी जी ने नहीं किया है. इसके साथ ही नरेंद्र सिंह ने कहा कि ये लोग जान-बूझकर बॉर्डर पर फायरिंग करवाते हैं, बमबाजी करवाते हैं ताकि देशवासियों को लगे की पाकिस्तान से झगड़ा चालू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details