जमुई: अपनी 'जन गण मन' यात्रा के दौरान सीपीआई के युवा नेता सह पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार जमुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में कन्हैया कुमार ने कहा कि संविधान सर्वोच्च है, सबसे उपर है. उस पर हमला करने का किसी को अधिकार नहीं है.
दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर देश भर में हो रहे प्रदर्शनों और कन्हैया की यात्रा पर ईटीवी भारत ने जब उनसे पूछा कि इसका कितना प्रभाव सरकार पर पड़ेगा? इसका जवाब देते हुए कन्हैया ने कहा कि 'जरूर फर्क पड़ेगा. ज्यादा चर्बी चढ़ा हुआ है न, अभी ठंड खत्म हो रही है. अब गर्मी आएगी तब न चर्बी पिघलेगा. सब कुछ धीरे-धीरे होता है. समय लगता है. जनता लगातार इनका अत्याचार बर्दाश्त कर रही है, तो इनको लगा कि कुछ भी करेंगे देश में. लेकिन इनको ये समझना चाहिए कि जब इस देश में आजादी के ऊपर खतरा होगा, संविधान को खतरा होगा, लोगों के अपने वजूद पर खतरा होगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे'