जमुई: पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश में संविधान और लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देश का पीएम विदेश यात्रा पर जाते हैं. वहीं, सीएम प्रदेश की यात्रा पर. ऐसे में किसी को जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है.
'देश में नहीं है डेमोक्रेसी और लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज, यात्रा में बिजी हैं PM और CM' - bihar news
पूर्व विधानसभा स्पीकर ने कहा कि देश में डेमोक्रेसी खत्म हो चुकी है, संविधान खत्म हो गया है. लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है. देश में महंगाई और गरीबी ज्यादा हो गई है. देश में भय का माहौल है, ये बात खुद देश के उद्योगपति राहुल बजाज ने गृह मंत्री के समक्ष कह दिया.
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पीएम को देश की चिंता नहीं और सीएम को राज्य की चिंता नहीं है. उदय नारायण चौधरी ने सीएम नीतीश की जल जीवन हरियाली यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए इन्होंने हजारों पेड़ कटवा दिए. अब छोटे-छोटे पेड़ लगवाए जा रहे हैं. ये आंख में धूल झोंकने जैसा है. वहीं, उन्होंने प्रदेश में बालू खनन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
दुष्कर्मियों को बचाने का प्रयास करती है सरकार- उदय नारायण
पूर्व विधानसभा स्पीकर ने कहा कि देश में डेमोक्रेसी खत्म हो चुकी है. संविधान खत्म हो गया है. लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है. देश में महंगाई और गरीबी ज्यादा हो गई है. देश में भय का माहौल है, ये बात खुद देश के उद्योगपति राहुल बजाज ने गृह मंत्री के समक्ष कह दिया. उन्नाव और हैदराबाद दुष्कर्म कांड को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बीजेपी एमएलए कुलदीप सेंगर से लेकर चिन्मयानंद स्वामी तक को बचाने के प्रयास किए गए. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में एनकाउंटर कर दिया गया, न्याय को हाथ में ले लिया गया. मतलब साफ है कि डेमोक्रेसी नाम की कोई जीच नहीं है.