बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम मोदी को कांग्रेस की सलाह- भाषण के दौरान पद का रखें ख्याल - pm modi

पीएम मोदी ने यूपी गठबंधन की तीन पार्टियों के पहले अक्षर से एक एब्रिवेशन तैयार किया है और उस एवरीवेशन का नाम है 'सराब'. इसको लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी को सलाह दी है.

हरेंद्र सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जमुई

By

Published : Mar 29, 2019, 9:42 PM IST

जमुई:पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में हुए गठबंधन के घटक दलों पर निशाना साधते हुए एवरीवेसन तैयार किया है, जिसका नाम उन्होंने 'सराब'दिया है. इसको लेकर बिहार कांग्रेस नेता नेपीएम मोदी पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम को पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और बहुजन समाजवादी पार्टी को लेकर एक नए शब्द का इजाद किया है. पीएम मोदी ने इन तीनों पार्टियों के पहले अक्षर से एक एब्रिवेशन तैयार किया है और उस एवरीवेशन का नाम है 'सराब'

हरेंद्र सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जमुई

इस शब्द का मतलब
जिस 'सराब' की बात प्रधानमंत्री मोदी ने कही थी. उससे उनका भाव अल्कोहल वाली शराब से था. लेकिन तीनों मुख्य विपक्षी पार्टी के पहले अक्षर से जिस शब्द का इजाद हुआ है, वह है "सराब" यानी मृगतृष्णा. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है.

'पीएम को शब्दों का ज्ञान नहीं'
मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी को शब्दों का ज्ञान नहीं है. किस शब्द का क्या मतलब होता है. उन्हें मालूम नहीं है. लिहाजा, वो इस तरह के एबरेविएशन गढ़ने में जुट जाते हैं.

इन्होंने बोली ये बात
पीएम मोदी के इस बयान के बाद जमुई जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने जोरदार आपत्ति दर्ज की. हरेंद्र कहा ने कहा कि पीएम पद की गरिमा होती है. जिसको पीएम मोदी ने तार-तार कर दिया. धान मंत्री मोदी को इस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details