जमुई:बिहार सरकार के गन्ना मंत्री सह जमुई जिले के प्रभारी मंत्री मो. खुर्शीद अहमद ने जमुई पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने रतनपूर के पास आहर-पईन में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर सवाल पूछने पर वे 'नो कमेंट' कहकर मौके से निकल गए.
रिव्यू लेने पहुंचे गन्ना मंत्री
शुक्रवार को गन्ना मंत्री आहर-पईन के काम का रिव्यू लेने जमुई आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने 'जल जीवन हरियाली' पर अभियान चलाया है. नीतीश कुमार की ये महत्वाकांक्षी योजना है.