बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 से 17 जनवरी तक नागी डैम पर मनेगा राजकीय पक्षी महोत्सव - जमुई खबर

5 से 17 जनवरी तक जमुई के नागी-नगटी पक्षी आश्रयणी में राजकीय पक्षी महोत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. नीतीश नागी डैम का भ्रमण और नौकायन करेंगे. वह टेलीस्कोप के सहारे पक्षियों को देखेंगे.

Nagi dam bird shelter
नागी नगटी पक्षी आश्रयणी

By

Published : Jan 6, 2021, 7:48 PM IST

जमुई(झाझा): आगामी 15 से 17 जनवरी तक झाझा से लगभग 10 किलोमीटर दूर नागी-नगटी पक्षी आश्रयणी में होने वाले राजकीय पक्षी महोत्सव कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों का आगमन शुरू हो गया है. बुधवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर प्रधान मुख्य संरक्षक सह मुख्य वन प्राणी प्रतिपालक प्रभात कुमार गुप्ता ने अधिकारियों के साथ नागी पक्षी आश्रयणी का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के अलावा अन्य गतिविधियों की चर्चा जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यजीत कुमार से की. चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि किस रास्ते से सीएम को नागी डैम का भ्रमण कराना है और किस रास्ते से होकर उन्हें नौकायन कराना है सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.

टेलीस्कोप से पक्षियों को देखेंगे सीएम
मुख्यमंत्री नागी डैम के सबसे उपरी स्थल पर जाकर वहां से टेलीस्कोप के सहारे पक्षियों को विचरण करते हुए देखेंगे. राजकीय पक्षी महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. गौरतलब है कि नागी डैम पर हर साल सर्दी के मौसम में कई प्रजाति के विदेशी पक्षियों का आगमन होता है. इन दिनों यहां पक्षियों का झुंड लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details