जमुईःगिद्धौर प्रखंड(Giddhaur Block) के कोल्हुआ पंचायत के धोबघाट ग्राम स्थित स्पेशल एरिया गेम्स सेंटर (Special Area Games Center) के बुरे दौर समाप्त होने वाले हैं. आज कोलकाता से आई स्पोर्ट्सअथॉरिटीऑफ इंडिया (Sports Authority of India) की टीम ने इस स्थान का निरीक्षण किया है.
SAI (कोलकाता) से आए निरीक्षण टीम के सदस्यों में शंकर घोष और अतनु मजुमदार के साथ जमुई विधायक व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह(Shreyasi Singh) भी मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ेंःCorona Vaccination: MLA श्रेयसी सिंह ने ली टीके की पहली खुराक, कहा- 'ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित'
दिग्विजय सिंह की पहल को मिलेगा अंजाम
इस दौरान जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि आशा है कि मेरे दिवंगत पिताजी 'दादा' दिग्विजय सिंह की पहल को केंद्रीय खेल मंत्रालय के सहयोग से हम जल्द ही अंजाम तक पहुंचा पाएंगे.
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम के साथ श्रेयसी सिंह यहां बनेगा स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर
गिद्धौर प्रखंड में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने लगभग 20 एकड़ जमीन दान की थी. यह जमीन दशकों से उपेक्षित है. निरीक्षण करने पहुंचने टीम का उद्देश्य इस उपेक्षित स्थल को खेल के राष्ट्रीय मानदंडों पर विकसित करना है. मुआयना करने पहुंची टीम केंद्रीय खेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जिससे इस स्थल पर खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्रेनिंग सेंटर (STC) के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा.
उपेक्षा का शिकार गिद्धौर का स्पेशल एरिया गेम्स सेंटर
गिद्धौर में स्थापित भारतीय खेल प्राधिकरण के तहत बना साई सेंटर केंद्र व राज्य सरकार की उदासीनता के कारण युवा खिलाडि़यों के लिए लाभदायक नहीं बन पाया है. साल 2004 में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह के अथक प्रयास से यहां साई सेंटर (स्पेशल एरिया गेम्स सेंटर गिद्धौर) की स्थापना हुई थी.
राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कर खेल मैदान व भवन निर्माण का काम होना था. लेकिन राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिलने के कारण यह योजना मूर्त रुप नहीं ले सकी.
इसे भी पढ़ेंःबीजेपी का सेवा सप्ताह: MLA श्रेयसी सिंह ने जमुई सदर अस्पताल में किया रक्तदान
इसे भी पढ़ेंःजमुईः विधायक श्रेयसी सिंह ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, बोलीं- वेंटिलेटर ऑपरेटरों की जल्द होगी बहाली
इसे भी पढ़ेंःईश्वर न करे भारत को देखनी पड़े कोरोना की तीसरी लहर: श्रेयसी सिंह