बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः चकाई थाना में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे SP, लंबित मामलों के जल्द निष्पादन के दिए निर्देश - बालू माफियाओं

एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु ने इस दौरान थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे, एफआईआर बुक और अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों को त्वरित गति से मामलों का निष्पादन और अपराध नियंत्रण के लिए सजग और अलर्ट रहने का निर्देश दिया.

एसपी डॉ. इमानुल हक मेगनु
एसपी डॉ. इमानुल हक मेगनु

By

Published : Jun 28, 2020, 12:30 PM IST

जमुईःजिले के चकाई थाना में शनिवार को एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने थानाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ करीब 1 घंटे तक बातचीत की. साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष को कई अहम निर्देश दिए.

पुलिस की सफलता
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु को चकाई थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं, क्षेत्रों में बढ़े अपराध आदि के बारे में नक्शे के माध्यम से जानकारी दी. साथ ही कई कांडों के उद्भेदन और चकाई थाना पुलिस की सफलता से अवगत कराया गया.

चकाई थाना

'सजग और अलर्ट रहे पुलिसकर्मी'
एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु ने इस दौरान थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे, एफआईआर बुक और अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों को त्वरित गति से मामलों का निष्पादन और अपराध नियंत्रण के लिए सजग और अलर्ट रहने का निर्देश दिया.

लंबित मामले निष्पादित कराने के निर्देश
डॉ. इनामुल हक मेगनु ने बालू के साथ पकड़े गए गाड़ियों के लंबित मामलों को जल्द माइनिंग से निष्पादित कराने का निर्देश भी दिया. एसपी ने विगत दिनों में चकाई थाने की पुलिस के शराब और तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर संतोष प्रकट किया.

औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे SP

नक्सल और अपराध मुक्त बनेगा जमुई
एसपी ने बताया कि शराब और बालू कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. किसी भी सूरत में अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जिले को नक्सल और अपराध मुक्त बनाने की ओर पुलिस प्रयासरत है.

बालू का अवैध उत्खनन
बता दें कि जिले में इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. साथ ही बालू के अवैध उत्खनन के कई मामले सामने आए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई ट्रक को जब्त किया हा. साथ ही बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details