जमुई: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई की है. शुक्रवार की शाम सड़क पर घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई. बेवजह घूमने वालों को सख्त हिदायत दी गई. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक बाइक जब्त किए गए. हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया.
जमुईः SP ने लिया लॉकडाउन का जायजा, बेवजह घूम रहे लोगों को कड़ी हिदायत
एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु लॉकडाउन का जायजा लेने सड़क पर उतरे. इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा बाइक जब्त किए गए.
जमुई
3 मई तक लॉकडाउन
बता दें कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन कर दिया है. इस दौरान लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कुछ लोग समझने को तैयार नहीं हैं.
एसपी को देख मचा हड़कंप
ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु खुद सड़क पर उतरे. एसपी को अचानक सड़क पर देख अनावश्यक घूमने वालो के बीच हड़कंप मच गया.
Last Updated : Apr 25, 2020, 4:04 PM IST