मुंगेर: कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने पुलिसकर्मियों के आवास को सैनिटाइज करवाया. इस दौरान खुद एसपी मौके पर मौजूद रहीं.
इस संक्रमण को रोकने के लिए एसपी पुलिसकर्मियों के बीच मास्क, हैंड वाश, साबुन सहित दूसरी जरूरी चीजों का भी वितरण किया.
पुलिस लाइन को किया गया सैनिटाइज
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मुंगेर पुलिस लाइन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने खुद पुलिस लाइन में मौजूद रहकर सैनिटाइजेशन करवाया. इसके अलावा आवश्यक सामानों की आपूर्ति भी करवाई. जवानों के बीच मास्क, ग्लव्स, हैंड वाश डिटॉल और दूसरी जरूरी सामानों का वितरण किया गया.
मुंगेर से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट एसपी ने दिए संक्रमण से बचाव के टिप्स
एसपी ने बताया कि पुलिस जवान फ्रंट लाइन पर इस समस्या का सामना कर रहे हैं और हमेशा चुनौतियों का सामना करते हैं. पुलिसकर्मी अगर स्वस्थ रहेंगे तभी लोगों को सेवा दे पाएंगे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने जवानों को सुरक्षित रहने और संक्रमण से बचने के टिप्स भी दिए.
बिहार में पहला मरीज मुंगेर का रहने वाला
बता दें कि बिहार में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव मुंगेर का ही युवक मिला था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसके संपर्क में आए दो लोगों भी कोरोना का पॉजेटिव पाए गए. दोनों को भागलपुर इलाज के लिए भेजा गया है. इसके अलावा संपर्क में आनेवाले संभावित और मरीजों की भी पहचान की जा रही है.