जमुई:बिहार के जमुई जिले मेंप्रत्येक गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित होने वाले जनता दरबार (Janta Darbar In Jamui) में खैरा प्रखंड की एक महिला पहुंची. जहां महिला ने एसपी को अपनी नाबालिग बेटी की किडनैपिंग (Girl Kidnapping In Jamui) के संबंध में अवगत कराया. इसके साथ ही बताया कि दबंग 10 कट्ठा जमीन की भी मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:दबंगों की पिटाई से महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत, पीड़ित ने पूछा- SP साहब कब करेंगे कार्रवाई?
जनता दरबार में पीड़ित महिला ने अपने आवेदन में बताया कि परसा गांव निवासी रमन सिंह समेत अन्य लोगों ने मेरी बेटी को पहले अगवा कर लिया गया. वहीं अब 10 कट्ठा जमीन नहीं देने पर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. जिसे लेकर गुरुवार को पीड़ित की मां ने एसपी को आवेदन देते हुए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और बेटी की बरामद करने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें:जमुई में जनता दरबार का आयोजन, सीओ ने किया कई मामले का निष्पादन
वहीं, दूसरा मामला खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर का है. जहां तारा देवी ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि उसकी खरीदगी जमीन पर सरसों लगाया गया था. जिसे घर के पास के ही दबंग हीरा यादव, आशू यादव, कारू यादव, मोती यादव सहित अन्य लोगों ने उक्त फसल को काट लिया और उसको अपना बताते हुए मारपीट किया था. जिसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अब दबंग केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
वहीं, झारखंड के देवघर जिला निवासी प्रीति वर्णवाल ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि 2015 को उसकी शादी जमुई जिले के झाझा निवासी रंजन कुमार वर्णवाल के साथ हुई थी. जिसके बाद उसके ससुराल वालों द्वारा के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे थे. न्यायालय में जीवन यापन भत्ता को लेकर गुहार भी लगाया गया था. पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर से मदद की गुहार लगाई है.
बता दें कि एसपी सप्ताहिक जनता दरबार में मारपीट, केस उठाने की धमकी और ज्यादातर जमीन विवाद से सबंधित मामला पहुंचा. एसपी ने बारी-बारी से सभी फरियादियों की फरियाद सुनी. जिसके बाद जल्द निपटाने का भरोसा दिलाया गया. वहीं, एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार और मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP