बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: SP ने चकाई थाने का किया निरीक्षण, थानाध्यक्ष और जवानों को दिये कई निर्देश - जमुई में SP ने थाने का किया निरीक्षण

जमुई में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने चकाई थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने नक्सल प्रभावित इलाकों में अफीम की खेती और शराब भट्टी ध्वस्त करने के लिए थानाध्यक्ष को शाबाशी दी.

थाने का निरीक्षण
थाने का निरीक्षण

By

Published : Mar 3, 2021, 5:31 PM IST

जमुई: एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बुधवार को चकाई थाना पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष राजीव तिवारी से थाने के लंबित मामलों में गिरफ्तारी और शराब बरामदगी के लिए नियमित गस्ती सहित अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि यह नियमित निरीक्षण है.

ये भी पढ़ें-बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान सिम कार्ड और मोबाइल बरामद

थाने का निरीक्षण
एसपी ने चकाई पुलिस की ओर से 2 दिन पहले नक्सल प्रभावित खूंटीटांड़ और टोलापहाड़ इलाके से भारी मात्रा में अफीम की बरामदगी करने पर खुशी जाहिर की. इसके साथ ही पथरिया जंगल से भारी मात्रा में अवैध शराब की भठ्ठी ध्वस्त करने मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें शाबाशी दी. उन्होंने कहा कि यह कठिन काम था जिसे चकाई थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कर दिखाया गया. इससे उस इलाके में पुलिस पर आम लोगों का विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जमुई पुलिस प्रशासन अभी से ही पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. इसको लेकर संभावित प्रत्याशियों की ओर से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए दिए गए आवेदन का गहन जांच-पड़ताल किया जा रहा है.

थाने का निरीक्षण

सुनैना देवी हत्याकांड मामले की जांच हुई पूरी
एसपी ने कहा कि चकाई बाजार में हुए सुनैना देवी हत्याकांड मामले में जांच पड़ताल पूरी कर ली गई है. इस मामले में सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए झाझा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस मौके पर एसपी अभियान सुधांशु कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा, चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details