बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: CM के कार्यक्रम से पहले प्रशासन अलर्ट, SP ने किया इको पार्क का मुआयना - nitish kumar

सीएम नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. नव पदस्थापित एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

सीएम के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते एसपी
सीएम के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते एसपी

By

Published : Aug 23, 2020, 8:10 PM IST

जमुई:जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम संभावित है. इसको लेकर तैयारियां जारी हैं. रविवार की देर शाम नव पदस्थापित एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने नवनिर्मित इको पार्क का मुआयना किया. वे पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित इको पार्क पहुंचे.

इस दौरान एसपी ने आगामी 29 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों की जानकारी ली. वे करीब 20 मिनट तक इको पार्क में रहे. नव पदस्थापित एसपी ने हेलीपैड, पदाधिकारियों और नेताओं के वाहनों के पार्किंग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, रूट और अन्य जगहों का घूम-घूम कर मुआयना किया.

एसपी ने दी जानकारी
मुआयना करने के बाद एसपी ने बताया कि आगामी 29 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम संभावित है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मुआयना के बाद एसपी चकाई थाना पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. उन्होंने इंस्पेक्टर राजीव तिवारी से विधि व्यवस्था सहित अन्य जानकारी प्राप्त की ओर जमुई निकल गये. मौके पर एसपी के साथ एसडीपीओ झाझा भास्कर रंजन, एसपी अभियान सुधांशु कुमार, चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details