जमुई:जिले में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव (Panchayat Election) कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. एसपी प्रमोद कुमार मंडल (SP Pramod Kumar Mandal) ने गोपनीय शाखा में सीआरपीएफ के डीआईजी, नवादा, गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक और जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों एवं नक्सलियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर रणनीति बनायी.
ये भी पढ़ें- दबंगों ने घर में घुसकर पूर्व पार्षद को दी जान से मारने की धमकी
बता दें कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान नक्सलियों ने खैरा प्रखंड इलाके में मतदान कराने जा रहे मतदान कर्मियों पर हमला किया था. आने वाले पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो जिसके लिए पुलिस रणनीति बना रही है. सूत्रों का कहना है कि पंचायत चुनाव से पहले जमुई, लखीसराय, नवादा, गिरिडीह और मुंगेर जिले से सटे नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती है. जिसको लेकर सीआरपीएफ के डीआईजी और जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में रणनीति बनाई गई है.
गोपनीय शाखा के सभागार में अपराध पर अंकुश लगाने लिए अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया और कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान सभी अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखें. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र में गश्ती तेज करने और असामाजिक तत्वों की लिस्ट बनाकर 107 की कार्रवाई करने और पेंडिंग पड़े केसों को जल्द निपटाने का आदेश दिया.