बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: SP ने सभी थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग, लंबित कांडों के निष्पादन का दिया निर्देश - संवाद कक्ष

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई के नए एसपी एसपी प्रमोद मंडल ने सभी थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मियों के साथ क्राइम मीटिंग की. जिसमें उन्होंने लंबित वारंट और कुर्की के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

crime meeting
क्राइम मीटिंग

By

Published : Sep 9, 2020, 5:33 PM IST

जमुई: जिले के नए एसपी प्रमोद मंडल ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक की. जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि कांडों के निष्पादन में तेजी लानी होगी. समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा कि लंबित वारंट और कांड निष्पादन में पुलिस अधिकारी तेजी लाए. साथ ही कहा कि लंबित कांड को जल्द से जल्द निपटान करने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया है.

लंबित पड़े कांड को करना पड़ेगा कम
क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा कि हर हाल में लंबित कांडों को कम करना है. जितने कांड पर सामने आते हैं उससे दोगुना कांडों का निष्पादन करें. एसपी ने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया है कि उनके कारण लंबित कांडों का जल्द से जल्द परीक्षण करें. जिससे कि कांडों के निष्पादन की गति तेज हो सके.

चुनाव को लेकर रहें अलर्ट
एसपी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को चुनावी मूड में रहने को कहा है. साथ ही बताया कि चुनाव के दौरान अगर तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है. ऐसी स्थिति में पूर्व की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधिकारी अपना काम करेंगे. वहीं, संदिग्ध लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई करें और जरूरत पड़े तो असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें. बैठक में एसपी सहित जिले के तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details