बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: एसपी डॉक्टर इनामुल हक मैग्नू की कार्रवाई का दिखा व्यापक असर, सड़कें रहीं सुनसान - corona virus

एसपी डॉक्टर इनामुल हक मैग्नू ने लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से अधिक वाहनों को जप्त किया था. इसी के मद्देनजर बुधवार भी सड़के सुनसान दिखी और सभी अपने अपने घरों में देखे गए.शहर के कचहरी चौक सहित अन्य इलाके बिल्कुल सुनसान नजर आए.

SP Dr Inamul Haque Magnu's action turns the road deserted
SP Dr Inamul Haque Magnu's action turns the road deserted

By

Published : Apr 8, 2020, 9:41 PM IST

जमुई:लॉक डाउन के 15वें दिन शहर में इसका व्यापक असर देखने को मिला. मंगलवार को जमुई के एसपी डॉक्टर इनामुल हक मैग्नू ने खुद सड़कों पर उतर कर लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की थी. एसपी ने स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी सहित अनुमंडल कर्मचारियों की भी वाहनों को जप्त किया था. एसपी की कार्रवाई के बाद बुधवार को भी शहर की सड़कों पर इसका असर देखने को मिला.

एसपी ने की थी कार्रवाई
जिले के महिसोड़ी चौक, महाराजगंज चौक, अतिथि पैलेस मोड़, झाझा बस स्टैंड सहित पूरे इलाके में वीरानगी छाई रही. कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों तक पूरे देश में लॉक डाउन है. उसके बावजूद भी स्थानीय कुछ लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे. ऐसे लोगों के खिलाफ एसपी खुद सड़क पर उतरे और सख्त कार्रवाई की

2 दर्जन से अधिक वाहन जप्त
बुधवार को एसपी ने लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से अधिक वाहनों को जप्त किया था. इसी के मद्देनजर बुधवार भी सड़के सुनसान दिखी और सभी अपने अपने घरों में देखे गए.शहर के कचहरी चौक सहित अन्य इलाके बिल्कुल सुनसान नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details