जमुई: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Bollywood actor Sonu Sood) पिछले कुछ सालों से जरूरतमंदों की जी जान से मदद करते नजर आ रहे हैं. सोनू सूद ने कोरोना काल में अपना एक अलग ही अवतार दिखाया और हजारों लोगों की कई तरह से मदद की. सोनू सूदअब बिहार के जमुई जिले की बेटी सीमा की मदद (sonu sood helped jamui girl seema) के लिए आए हैं. दरअसल, चौथी कक्षा में पढ़ने वाली सीमा एक पैर से दिव्यांग है और वो रोज स्कूल एक पैर पर उछल-उछल कर जाती है.
ये भी पढ़ें : VIDEO: 500 मीटर तक पगडंडियों पर एक पांव से स्कूल जाती है 10 साल की सीमा
सीमा की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बिहार की बेटी सीमा के हौसले को सलाम किया है. बच्ची का वीडियो देखने के बाद सोनू सूद उसकी मदद किए बिना नहीं रह सके. सोनू सूद ने तुरंत मदद का ऐलान किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया.''
एक पैर से घर से स्कूल तक की दूरी नापती है सीमा : बता दें कि बिहार के जमुई जिले की सीमा फतेहपुर गांव के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है. उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं. पांच भाई-बहन में एक सीमा एक पैर होने के बावजूद पढ़ने-लिखने का जुनून है. बच्ची रोज 500 मीटर तक पगडंडियों पर एक पैर के सहारे कूदते हुए स्कूल जाती है. सीमा के माता-पिता ईट भठ्ठा पर मजदूरी करते है इसी से परिवार का पालन पोषण होता है.