जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी बेटे ने पॉकेट खर्च नहीं देने पर नाराज होकर अपनी मां को लोहे की रॉड से मारकर घायलकर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:पटना:कलयुगी बेटे ने की मां बाप की पिटाई, घर से निकाला
मां से मांग रहा था रुपये
बता दें कि यह घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कल्ला गांव (Kalla Village) की है. जहां मदन साह का 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार अपनी सौतेली मां माधुरी देवी से पॉकेट खर्च के लिए रुपये मांग रहा था. जब उसे रुपये नहीं मिले तो उसने लोहे की रॉड से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया. जिसमें महिला घायल हो गई.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज: कलयुगी बेटे ने पिता की आंख में चाकू घोंंपकर की हत्या
पति ने अस्पताल में कराया भर्ती
घटना के बाद घायल महिला के पति ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि महिला की हालत खतरे से बाहर है.