बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: ट्रेन में बैठने को लेकर विवाद में मारपीट, चार लोग घायल - ETV Bharat News

जमुई में ट्रेन में सीट पर बैठने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट (Some people injured during fighting in train ) हो गई. इस लड़ाई में चार लोग जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में इलाजरत घायल
जमुई में इलाजरत घायल

By

Published : Jan 17, 2023, 10:41 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में ट्रेन में बैठने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी (fighting in train in Jamui ) हो गई. इसके बाद धीर-धीरे विवाद मारपीटमें तब्दील हो गई. इस मारपीट में चार लोगों के घायल होने की सूचना है. गंगासागर से लौटने के दौरान मलयपुर स्टेशन पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. घायलों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के उझंडी गांव निवासी बबलू पांडेय, दिनेश पांडेय, व मनीष पांडेय के रूप में की गई है. वहीं दूसरे पक्ष से शालिग्राम पांडेय घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंःजमुई में दबंगों ने की घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा

गंगा सागर जाने के दौरान ही हुआ था विवादः ट्रेन में बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष से तीन लोग तो दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गए. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. बताया जाता है कि टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ गांव निवासी शालिग्राम पांडेय तीर्थ यात्रा करने के लिए चार दिन पहले पश्चिम बंगाल के गंगासागर जा रहे थे. वहीं जिले के ही उझंडी निवासी बबलू पांडेय, दिनेश पांडे, और मनीष पांडेय भी अपने परिवार के साथ गंगासागर जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेन में बैठने को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई.

ट्रेन से उतरकर ऑटो पर बैठने के दौरान हुई जमकर लड़ाईः इसके बाद मंगलवार की दोपहर जब दोनों पक्ष के लोग गंगासागर से लौटे और ट्रेन से जमुई स्टेशन पर उतरने के बाद जैसे ही ऑटो पर बैठे, तभी दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इसमें एक पक्ष से तीन तो दूसरे से एक शख्स घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां एक व्यक्ति के सिर में चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. इधर घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस घायल के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्जकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details