जमुई:सदर अस्पताल में फैली कुव्यवस्था को लेकर मंगलवार को सामाजिक संगठन परिवर्तन के सदस्यों ने सिविल सर्जन विजेंद्र सत्यार्थी को घंटों बंधक बनाये रखा. सदर अस्पताल में मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने और कुव्यवस्था को लेकर सामाजिक संगठन परिवर्तन के दर्जनों सदस्यों ने सिविल सर्जन का अर्थी जुलूस निकाला. इसे अपने कंधों पर सदर अस्पताल परिसर में घुमाया.
जमुई: सदर अस्पताल में कुव्यवस्था के खिलाफ सिविल सर्जन को बनाया गया बंधक - जमुई सदर अस्पताल
जमुई सदर अस्पताल में फैली कुव्यवस्था को लेकर सामाजिक संगठन परिवर्तन के सदस्यों ने सिविल सर्जन को 2 घंटे तक बंधक बनाया. वहीं सदर अस्पताल में चिकित्सक की कमी और परिसर में फैले कुव्यवस्था को सुधारने की मांग की.
सिविल सर्जन को 2 घंटे तक बनाये रखा बंधक
इस दौरान सिविल सर्जन जैसे ही सदर अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि सामाजिक संगठनों द्वारा अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसके बाद सिविल सर्जन अस्पताल परिसर के बाहर ही अपने वाहन को खड़ा कर घंटों एक दवा दुकान में बैठे रहे, लेकिन उसके बावजूद प्रदर्शनकारियों के डटे रहने पर सिविल सर्जन अस्पताल पहुंचे. वैसे ही परिवर्तन के सदस्य द्वारा उन्हें बंधक बना लिया गया.
अस्पताल में व्यवस्था की मांग
सदर अस्पताल में फैले कुव्यवस्था जैसे इंजरी रिपोर्ट में पीड़ितों से रुपए मांगे जाना, ब्लड बैंक में रुपए लेकर ब्लड देना, सदर अस्पताल में चिकित्सक की कमी, वेंटीलेटर नहीं रहने से परेशानी और सदर अस्पताल परिसर में महिला दलालों की आवाजाही प्रसव कक्ष में प्रसूता महिलाओं के साथ लापरवाह किया जाना सहित दर्जनों मांग की गई. साथ ही परिवर्तन के सदस्यों ने सिविल सर्जन से जल्द अस्पताल में फैले व्यवस्था को दूर करने की मांग की है.