बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रीन जोन में शामिल जमुई की सब्जी मंडी में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, दहशत में लोग - जमुई जिला प्रशासन

सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन की वजह से स्थानीय लोगो को संक्रमण का डर सता रहा है. वहीं, इस बात की जानकारी सदर थाने की पुलिस को भी दिया गया है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

jamui
सब्जी मार्केट

By

Published : May 3, 2020, 5:43 PM IST

जमुईःसरकार की तरफ से जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. जिले के ग्रीन जोन में होने के बावजूद कोई रियात नही दी गई है. जिला प्रशासन पूरे जिले में लॉक डाउन सख्ती से पालन करा रही है. बावजूद इसके इसका असर सब्जी मंडी में देखने को नही मिल रहा. सदर थाने के पास सब्जी मंडी में रविवार की सुबह सब्जी विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग नियम की धज्जियां उड़ाते देखे गए.

सब्जी विक्रेता खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जहां, सब्जी विक्रेता बिना मास्क के ही सब्जी बेच रहे हैं. जो शहर वासियों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. हालांकि, इस बात की जानकारी सदर थाने की पुलिस को होने के बावजूद सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

सब्जी मार्केट में लोगों की भीड़

पड़ोस के जिले हैं रेड जोन में शामिल
बता दें कि जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉक डाउन में कोई छूट नहीं दी गई है. जिलाधिकारी के मुताबिक पड़ोसी जिला मुंगेर, नवादा, लखीसराय और बांका में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. आसपास के कई जिले रेड जोन में हैं. जो जिले के लिए खतरनाक है. ऐसे में लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना चाहिए. लोगो से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की थी. वहीं, सब्जी मंडी में इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details