जमुई: जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग ने 21 कार्टन शराब के साथ एक (Liquor smugglers arrested in Jamui) तस्कर को गिरफ्तार किया. चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग के गुड़ियाखाड़ पुलिस ने तस्कर को पकड़ा. तस्कर एक पिकअप वाहन में छिपाकर दो लाख रुपए के विदेशी शराब की खेप लेकर जा रहा था. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चकाई- गिरिडीह मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तस्कर को पकड़ा.
ये भी पढ़ें : जमुई: 16 कार्टन शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गिरिडीह से लखीसराय लाई जा रही थी शराब
21 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद:उत्पाद पुलिस ने संदेह के आधार पर बटपार के पास एक पिकअप वाहन की तलाशी ली. जिसमें 21 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. साथ ही पिकअप वाहन जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़ियाखांड़ गांव निवासी सरफराज अंसारी के रूप में हुई है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ करने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर सोमवार की दोपहर उसे पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया है.
"सूचना के आधार पर एएसआई सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस जवानों के द्वारा बटपार के पास से वाहन चेकिंग के दौरान 21 कार्टन यानि 193 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग दो लाख रुपया है. पिकअप वाहन पर खाली कैरेट से शराब की पेटी ढंकी हुई थी जो गिरिडीह से लाई जा रही थी."-संजीव कुमार ठाकुर, उत्पाद अधीक्षक
ये भी पढ़ें :किशनगंजः उत्पाद विभाग ने लाखों की शराब की जब्त, दो कारोबारी गिरफ्तार