जमुई: बिहार के जमुई में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि झारखंड से ऑटो में तहखाना बनाकर शराब की खेप को जमुई से लखीसराय लाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने विछवे मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार (Smuggler arrested with foreign liquor) किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गरही थाना क्षेत्र के महुलीटांड गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक-खलासी सहित कई लोग गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गिरिडीह से एक शराब तस्कर ऑटो में तहखाना बनाकर शराब की खेप जमुई के रास्ते लखीसराय लेकर जा रहा है. सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम खैरा के समीप जैसे ही पहुंची. टीम को देखकर तस्कर ऑटो को तेज कर सिकंदरा की ओर भागते हुए पाठकचक और लछुआड़ के जंगली इलाकों में चला गया. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने इस बात की सूचना लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह को दिया.
विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:जंगलों के रास्ते भाग रहे तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस ने सड़कों पर वाहन जांच अभियान शुरु कर दिया. जिसके बाद विछवे मोड़ के पास जब पुलिस ने एक वाहन को रोककर उसकी जांच की तो उसके अंदर तहखाने से शराब बरामद हुआ. पुलिस ने तहखाने से 144 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-गया में ताबड़तोड़ छापेमारी : शराब मामले में 104 गिरफ्तार, 82 पियक्कड़ शामिल