बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई के चकाई में देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार - शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

होली को लेकर बिहार में शराब की तस्करी जारी है. जमुई के चकाई में पुलिस ने देसी शराब के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2021, 9:08 PM IST

जमुई :चकाई थाना क्षेत्र के पतरो नदी के समीप से पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक युवक के पास से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. इस संबंध में चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शराब की बरामदगी के लिए बॉर्डर एरिया में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था.

इसी क्रम में झारखंड के बदवारा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोककर उसकी जांच की गई तो उसके पास से 2 कार्टन में 39 बोतल देसी मसालेदार शराब तथा 15 लीटर शराब एक गैलन में बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- खुद को कोर्ट से भी ऊपर समझती है जमुई पुलिस? जमानत मिलने के बाद भी बुजुर्ग दंपति को किया गिरफ्तार

शराब के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के मरही गांव निवासी सोनू यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने सोनू की बाइक भी जब्त की है.थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के साथ दो अन्य शराब तस्कर भी पीछे से चल रहे थे. जो पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details