बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - liquor smuggler arrested

जमुई पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि खैरा मोड़ के समीप से एक बाइक को भी जब्त किया गया. जिसमें देसी शराब पाया गया है.

alcohol
alcohol

By

Published : Jun 15, 2020, 5:22 PM IST

जुमई: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बावजूद प्रशासन शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है. राज्य के कई जिलों में शराब तस्कर अब भी पुलिस के नाक के नीचे से शराब की बड़ी खेप डिलीवर कर रहे हैं. जिले में पुलिस ने 3 लाख से अधिक रुपये के अवैध शराब को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने 1 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

रजनीश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

शराब तस्कर की पहचान रामबाबू दास के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल से वाहन में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जिले के रास्ते समस्तीपुर ले जाया जा रहा था. वाहन में कोविड-19 का स्टिकर भी लगाया गया था.

देखें वीडियो.

छापेमारी में की गई शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. खैरा मोड़ के समीप से एक बाइक को भी जब्त किया गया. जिसमें देसी शराब पाया गया है. बता दें कि अप्रैल 2016 को बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details