जमुईः कहते हैं कि खुली आंखों से जो सपना देखा जाता है. वह सपना साकार होता है. और ऐसा ही एक सपना साकार कर दिखाया है गांव की एक छोटी सी गरीब बच्ची स्वीटी ने. जो ना सिर्फ समाजसेवा में अपना योगदान दे रही है. बल्कि खेल की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बना रही है.
स्वास्थ्य मिशन में योगदान
दरअसल, जमुई के सिकंदरा ब्लॉक स्थित अति नक्सल प्रभावित फुलवरिया कोरासी गांव की मुशहरु कोड़ा की 18 वर्षीय बेटी स्वीटी स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. पिछले कई वर्षों से स्वीटी इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है. स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कार्य, टीकाकरण अभियान, स्वच्छ भारत मिशन से लेकर सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वास्थ्य मिशन में अपना योगदान दे रही है.
महिला सशक्तिकरण की मिसाल
साथ ही स्वीटी खेल के क्षेत्र में भी जिले से लेकर राज्य तक का नाम रोशन कर रही है. समाज सेवा के हर काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है, लिहाजा ये जिले की महिलाओं के लिए एक अलग पहचान और महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई है. उसके माता-पिता अपनी बेटी पर फक्र महसूस करते हैं. गुरबत की जिंदगी जी रही स्वीटी का कहना है कि उन्हें समाज सेवा की प्रेरणा गांव में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी से मिली. यहीं से उसके मन में समाज सेवा का भाव जागृत हुआ.
गरीबों की सेवा में जुटी
स्वीटी का कहना है कि यहां के लोगों को सर्दी हो या बुखार किसी भी सूरत में 6 किलोमीटर दूर सिकंदरा जाना पड़ता था. जिसके बाद स्वीटी ने प्रण लिया कि लोगों की सेवा किया जाए और आज भी वह अपने इलाके के गरीब लोगों की सेवा में जुटी है. इतना ही नहीं स्वीटी फुटबॉल में भी परचम लहरा रही है. नक्सल प्रभावित इलाके की रहने वाली ये बच्ची अब तक बिहार झारखंड के अलावा नेपाल में भी फुटबॉल खेल चुकी है. अपने परिवार के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन कर रही है.
स्वीटी की पहचान
स्वीटी की पहचान ग्रामीण डॉक्टर के रूप में हो गई है. हालांकि गुरबत की जिंदगी जी रही स्वीटी के परिवार को अभी तक जिला प्रशासन या फिर सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. मालूम हो कि यह वही गांव है जहां 17 फरवरी 2010 को सैकड़ों की संख्या में आए नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था और तकरीबन 12 लोगों को मौत के घाट घाट उतार दिया था. कई घरों में आग तक लगा दी थी. आज उसी गांव की एक गरीब की बेटी महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही है.