जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने छह अपराधियोंको गिरफ्तार किया (Six Criminals Arrested in Jamui) है. सभी बदमाश पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनके पास ले लूटे गए रुपये, हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव डाढा स्थित शिव सिंह के घर में लूटपाट करने के इरादे से अपराधी इकट्ठा हुए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है. इन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक में 4 करोड़ की लूटपाट का आरोपी मुंगेर से गिरफ्तार, अपने साथ बेंगलुरू ले गई पुलिस
6 शातिर अपराधी गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार अपराधी डैकेती की योजना बना रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जमुई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें इन 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी में अपराधियों के पास से खैरा थाना के नरियाना और गिद्धेश्वर में लूटी गई रकम और उपयोग में लाये गये हथियार, कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुआ है.
पहले भी कई आपराधिक घटना को दे चुके हैं अंजाम:गिरफ्तार अपराधीप्रिंस कुमार कुमार, मनोज सिंह बाबुटोला महिसौडी, बबुआन नमन सिंह उर्फ मानव, सिंगारपुर, रौशन कुमार, समदाहा, राजन कुमार, सगदाहा, सुनंत कुमार पाण्डेव, डुमरकोला सभी थाना खैरा के रहने वाला हैं और मंजीत कुमार पासवान रमजानपुर जिला शेखपुरा का रहने वाला है. इनके पास से लूटे गए रुपये भी बरामद हुए हैं. नरियाना और गिद्धेश्वर में लूट के रुपये, 2 बाइक, 6 मोबाइल, तीन देसी पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए गए हैं.